0
Home  ›  Animal Husbandry

पशुपालन शब्दावली

पशुपालन शब्दावली

पशुपालन शब्दावली

पशुपालन

कृषि विज्ञान की वह शाखा जिसमे पालतू पशुओं के विभिन्न पक्षो का जैसे – भोजन, आवास, रहन सहन, आहार एव स्वास्थ्य आदि का अध्ययन किया जाता है जिसे पशुपालन कहते है।

कास्टिंग

पशु को दवा के लिए, इंजेक्शन के लिए एव सिंग रोधन, खुर काटने के लिए जमीन पर दायीं तरह लिटाना कास्टिंग कहलाता है।

टीजरबुल

नसबंदी किये नर को टीजरबुल कहा जाता है।

बुलक

बंधियाकृत नर बुलक कहलाता है जिसका उपयोग कृषि कार्यो एव मांस उत्पादन के लिए किया जाता है।

डाउन कवर

गर्भावस्था में बछड़ा देने की 15 दिन पूर्व का अनुमानित समय डाउन कवर कहलाता है।

स्टीमिंग अप

ब्याने वाले पशु को ब्याने से 2 माह पूर्व अतिरिक्त आहार देना स्टीमिंग अप कहलाता है।

फ्लसिंग

गर्भित पशु को ब्याने से 3-4 सप्ताह पूर्व अतिरिक्त सांद्रित आहार देना फ्लसिंग कहलाता है।

ब्रूडी हेन

72 सप्ताह बाद मुर्गियां अंडा देना बंद कर देती है जिसे ब्रूडी हेन कहते है।

लेयर्स

अंडा उत्पादन के लिए पाली जाने वाली मुर्गियां लेयर्स कहलाती है।

ग्रूमिंग

पशु के बालों या त्वचा को ब्रश से साफ करना ग्रूमिंग या खुरहरा कहलाता है।

बॉयलर

मांस उत्पादन के लिए पाली जाने वाली मुर्गियां बॉयलर कहलाती है।

कलिंग

बीमार पशुओ को चुनकर स्वस्थ पशुओ से अलग रखना कलिंग कहलाता है।

डिब्बिकिंग

मुर्गियो में 1 माह की आयु पर चोंच काटने की क्रिया डिब्बिकिंग कहलाती है।

चोंच काटने का यंत्र – डिब्बिकट

केनबोलिस्म

मुर्गियो में आपस मे चोंच मारकर घायल करना केनाबोलिजसम कहलाता है।

डिवर्मिंग

मुर्गियो में पेट एव आंतो के कृमियो को मारना डिवर्मिंग कहलाता है।

डाकिंग

1-2 सप्ताह की आयु पर भेड़ो में या अन्य पशुओ में पूंछ काटने की क्रिया डाकिंग कहलाती है।

नाथ

बैल को नियंत्रित करने के लिए नाक में पहनायी जाने वाली रस्सी नाथ कहलाती है।

सिंदरा

पशुओ को बांधने में प्रयुक्त रस्सी

मौरी

पशुओ के मुंह पर बांधी जाने वाली रस्सी जिसे खूंटे से बांध दीया जाता था

दावणा

पशु के आगे वाले पैरो में बांधी जाने वाली रस्सी

बाड़

पशुओ को खेत मे घुसने से रोकने के लिए खेत के चारो ओर कांटेदार टहनियां लगाना बाड़ कहलाता है।

बैलगाड़ी

कृषि कार्यो एव भार ढोने के लिए बेलो से खींची जाने वाली गाड़ी

मेख

घोड़ो को बांधने में प्रयुक्त खूंटा मेख कहलाता है।

खूंटा

पशुओ को बांधने के लिए गाड़ी गयी लकड़ी

लूम / लों ग

खेजडी की पत्तियों को झाड़कर एव सुखाकर एकत्रित किया गया चारा जिसे पशु बड़े चाव से खाते

पालर / पात / पालो

बेरल्डी की सुखाकर एकत्रित की गई पत्तियां

खारया

चने की पत्तियों का चारा जिसे ऊंट बड़े चाव से खाते है

गिरवान

ऊंट के नाक में डाली जाने वाली लकड़ी की किल्ली

तोरण

ऊंट की गिरवान के दोनों तरह उमेट कर लगाई गई रस्सियां

गोरबंद

ऊंट के गले का आभूषण होता है जिसमे कई तरह के मोतियों एव कांच की सजावट की जाती है

गोरबंद लोकगीत शेखावाटी क्षेत्र में गाया जाता है

सूड़

खेत की जुताई करने से पूर्व खेत मे झाड़ झंझाड साफ करना सूड़ कहलाता है।

Post a Comment
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS