0
Home  ›  Animal Husbandry

पशुओं में टीकाकरण और स्वास्थ्य कैलेंडर

पशुओं में टीकाकरण और स्वास्थ्य कैलेंडर

1. भेड़ – पशुओं में टीकाकरण

माह टीका
जनवरी माहफ़ीडकिया टीका (मेमने)
फरवरी माहPPR टीका (मेमने)
अप्रैल-मईफ़ीडकिया टीका (मेमने)
ऊन उतारने के 21 दिन बादकृमिनाशक दवा से नहलाना
जून माहप्रजनन की तैयारी
जुलाई माहफ़ीडकिया टीका (व्यस्क)
अगस्त माहअंत कृमि नाशक दवा
सितंबर-अक्टूबर माहफ़ीडकिया टीका (मेमने)
नवम्बर माहPPR टीका (मेमने)
दिसम्बर माहभेड़ माता का टीका

2. गाय-भैंस – पशुओं में टीकाकरण

</ tr>
माह टीका
जनवरी माहखुरपका- मुंहपका (अगस्त-सितंबर माह)
फरवरी माहखुरपका-मुंहपका (अगस्त-सितंबर माह)
अप्रैल माहकृमिनाशक दवा पिलाना
मई जून माहगलघोंटू, लँगड़ा बुखार
जुलाई माहकृमिनाशक दवा पिलाना
अगस्त-सितंबरकृमिनाशक दवा का छिड़काव
अक्टूबर-नवम्बरगर्भित पशुओ को संतुलित आहार
दिसम्बर-जनवरीनिमोनिया रोग से बचाव

गलघोंटू

छुतदार संक्रामक – जीवाणु जनित रोग

अधिक नमी + वर्षा ओर शीत ऋतु मे आक्रमण

रोग का फैलाव – रोगी पशु के जुठे चारे + दाने से

रोगी पशु के बिछावन के सम्पर्क में आने पर

रोग के लक्षण :

  • तेज बुखार + आंखे लाल व सूजी हुई
  • आंख नाक से स्त्राव, मुँह से लार का गिरना
  • गर्दन और आगे की टांगो के बीच सूजन
  • सांस लेते समय तकलीफ, घुर्र-घुर्र की आवाज एव दम घुटने से मृत्यु

बचाव व सावधानियां :

  • स्वस्थ पशु को चारा, दाना, पानी आदि रोगी पशु से पहले देवे
  • रोगी पशु को स्वस्थ पशु से अलग रखे
  • वर्षा ऋतु शीत ऋतु में रोग संभावित क्षेत्रों में पुनः टीकाकरण अवश्य कराए
  • पशु आवास नमी रहित रखे

ब्रूसेला रोग – पशुओं में टीकाकरण

रोगकारक – ब्रूसेला समूह जीवाणु

लक्षण :

  • तेज बुखार, सुस्ती, बेचैनी व दूध में कमी
  • योनि से भरा सफेद मवाद युक्त स्त्राव
  • अंतिम तीन माह में गर्भपात
  • समय से पूर्व ब्याने के लक्षण
  • गर्भपात के पश्चात जेर का समय पर नही गिरना
  • नर पशुओ मे बुखार, जोड़ो तथा अंडकोषों मे सूजन

रोग नियंत्रण :

  • राज बगाल प्लेट एगलुटिनेशन व एलीसा परीक्षण
  • 5-8 माह की आयु के मादा पशुओ मे ब्रूसेला स्टोन-19 द्वारा टीकाकरण
  • ग्राम स्तर पर मिल्क रिंग टेस्ट के माध्यम से पशु झुन मे ब्रूसेला के स्तर की जांच

यह रोग पशुओ से मनुष्य मे भी फैलता है

ब्लैक क्वार्टर

टीकाकरण की विधि – साल में एक बार जून माह

खुरपका मुंहपका

टीकाकरण – वर्ष में 2 बार

भेड़ व बकरी का स्वास्थ ्य कैलेंडर – पशुओं में टीकाकरण एव स्वास्थ्य कैलेंडर

क्रम संख्या रोग का नाम उपचार सुरक्षा अवधि
1खुरपका मुंहपका रोग (FMD)शरीर के मांस वाले भाग में8 माह तक
2बकरी मे चेचक1 वर्ष तक
3P.P.R. पशुओ की खाल के नीचे (3 माह की बकरी मे होता )3 वर्ष तक
4H. S.6 माह तक

पशुओं में टीकाकरण

कृमिनाशक

कृमिनाशक – पेट के कीड़ों का नाशक। यह वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले पिला देनी चाहिए व बाद में अक्टूबर ओर दिसम्बर माह में पिलाएं

यह सभी आयु वर्ग के पशु को पिलानी चाहिए

यह वर्ष में 2 बार पिला देनी चाहिए

डिपिंग (बाथ स्नान)

जुओं, किलनी, माइट, कीड़ो से बचाव हेतु वर्ष में 2 बार स्नान कराना चाहिए

प्रथम स्नान जुलाई माह में एव दूसरी बार अक्टूबर माह में कराते है

3 माह से ऊपर के सभी आयु वर्ग के पशु को करानी चाहिए

Post a Comment
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS